"उपराज्यपाल ने बेटी को अवैध तरीके से दिया ठेका," AAP ने पीएम से की बर्खास्त करने की अपील
02 Sep 2022, 9:18 PMAAP ने आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खादी विकास एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईएस) के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया और एक खादी लाउंज की इंटीरियर डिजाइनिंग का ठेका अपनी बेटी को दिया था।