Delhi Metro : सेंट्रल विस्टा देखने के वालों के लिए अच्छी खबर, बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली मेट्रो
09 Sep 2022, 2:27 PMDelhi Metro : दिल्ली मेट्रो इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा मुहैया कराएगी। आगंतुक भैरों रोड, राजघाट, कनॉट प्लेस (पालिका बाजार पार्किंग के पास) और जेएलएन स्टेडियम से बसों में सवार हो सकते हैं।