"बीजेपी को लोग खोखा पार्टी कहने लगे..," संजय सिंह ने दिया तीखा बयान
18 Sep 2022, 4:20 PMAAP के सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी के पहले जनप्रतिनिधि सम्मेलन को लेकर कहा कि इस सम्मेलन में 1500 लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इतने ज्यादा जनप्रतिनिधि को देखर BJP परेशान होगी मुझे पता था। संबित पात्रा ने बिना सर-पैर की बात की।