200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में क्राइम ब्रांच 2 अभिनेत्रियों को ले गई तिहाड़, रीक्रिएट कराया सीन
26 Sep 2022, 2:26 PMSukesh Chandrashekhar Case: सूत्रों से आई खबरों के अनुसार, क्राइम ब्रांच जिन 2 अभिनेत्रियों को अपने साथ ली थी वे दोनों एक्ट्रेस निकिता तम्बोली और सोफिया सिंह थीं। इन दोनों को तिहाड़ जेल की 1 नंबर जेल में ठग सुकेश चंदशेखर से मिलवाया गया था।