कल और बिगड़ जाएगी नोएडा की आबोहवा, रहना होगा सावधान, जानें दिल्ली-NCR का हाल
02 Nov 2022, 8:28 PMदिल्ली-NCR को एयर पॉल्यूशन से निजात मिलता नहीं दिखा रहा है। सफर के मुताबकि, दिल्ली में एयर क्वालिटी का हाल आज जैसा ही रहेगा। हालांकि, नोएडा को लेकर स्थिति बदलती नजर आ रही है। नोएडा की हवा और खराब होने की संभावना जताई गई है।