'जिनके नाम वारंट हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते',बीजेपी का 'आप' पर जोरदार अटैक
11 Nov 2022, 3:00 PMआम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election) के लिए 10 गारंटियों की घोषणा की है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने आम आदमी पार्टी(AAP) पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके नाम पर वारंट जारी हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते।