दिल्ली में सुधर रहे हैं प्रदूषण के हालात, 300 के नीचे आया AQI, जानिए कब से सताएगी ठंड और कोहरा?
13 Nov 2022, 10:12 PMपिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धुंए की वजह से वातावरण में प्रदूषण छाया हुआ था। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के भी पार चल गया था। कई जगह तो वायु गुणवत्ता को 600 से भी ज्यादा दर्ज किया गया था। लेकिन अब हालात सुधरने लगे हैं।