सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो आया सामने, सेल की सफाई करते दिख रहे लोग
27 Nov 2022, 9:20 AMजेल में वीआईपी सुविधाएं ले रहे दिल्ली सरकार के मंत्री का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सत्येंद्र जैन की सेल की सफाई का है। सफाई का जो वीडियो सामने आया है, वो तीन अलग- अलग तारीखों के हैं।