दिल्ली में कांग्रेस के दो पार्षद टूटे, 'ऑपरेशन लोटस' का आरोप लगाते-लगाते AAP ने चलाया 'ऑपरेशन झाड़ू'!
09 Dec 2022, 5:58 PMकांग्रेस की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष अली मेंहदी के साथ-साथ बृजपुरी वार्ड से जीते पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम ने 'हाथ' छटककर 'झाड़ू' थाम ली।