श्रद्धा मर्डर केस में आई माइटोकॉन्ड्रियल DNA की रिपोर्ट, जंगल में मिले बाल और हड्डियों के सैंपल मैच होने की पुष्टि
04 Jan 2023, 4:00 PMजंगल में जो बाल और हड्डियां मिली थीं उन्हें DNA माइटोकॉन्ड्रियल जांच के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया था। जांच में पुष्टि हुई है कि पुलिस को जंगल में जांच-पड़ताल के दौरान जो बाल और हड्डियां मिलीं थी वह श्रद्धा वॉकर के ही हैं।