कंझावला केस में नया खुलासा, पैसों के लिए होटल में हुआ था निधि और अंजलि में झगड़ा, दोस्त का दावा, जानें डिटेल
06 Jan 2023, 7:19 PM31 दिसंबर की रात को हुए कंझावला केस में एक और खुलासा हुआ है। अंजलि के दोस्त ने दावा किया है कि अंजलि और निधि में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। इस दोस्त के दावे के बीच पुलिस जांच में जुटी हुई है। इससे पहले अंजलि की दोस्त निधि ने भी कई दावे किए थे।