कोर्ट ने AQIS के 4 सदस्यों को आतंकवाद के लिए दोषी ठहराया, यूपी में मदरसा चलाता एक आतंकी
10 Feb 2023, 11:28 PMअदालत 14 फरवरी को मौलाना मोहम्मद अब्दुल रहमान कासमी, मोहम्मद आसिफ, जफर मसूद और अब्दुल सामी को सजा की अवधि पर दलीलें सुन सकती है और उन्हें अधिकतम उम्र कैद तक की सजा हो सकती है।