'ताज होटल का ट्रेंड शेफ है आफताब पूनावाला', श्रद्धा की हत्या में लगाया था शैतानी दिमाग-दिल्ली पुलिस का बयान
07 Mar 2023, 6:38 PMश्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में बताया कि आफताब पूनावाला ताज होटल का ट्रेंड शेफ रह चुका है और उसे पता था कि मांस को कैसे सुरक्षित रखा जाता है। उसने हत्या में अपना शातिर दिमाग लगाया था।