दिल्ली: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम! पैरेंट्स को किताबें-ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर किया तो रद्द होगी मान्यता
09 Apr 2023, 11:59 PMजो स्कूल पैरेंट्स को उनसे या किसी खास विक्रेता से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं, उनके खिलाफ मान्यता खत्म करने समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को ये बात कही।