Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. LNJP में भर्ती कोरोना के 136 में से 130 मरीज अन्य बीमारियों का इलाज कराने आए थे: केजरीवाल

LNJP में भर्ती कोरोना के 136 में से 130 मरीज अन्य बीमारियों का इलाज कराने आए थे: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, पिछली लहर के दौरान बड़ी संख्या में कोविड रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 11, 2022 17:36 IST
Delhi LNJP Coronavirus, Delhi Covid Lockdown, Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि LNJP  अस्पताल के 136 कोविड रोगियों में से 130 अन्य रोगों का उपचार कराने आए थे।

Highlights

  • पिछली लहर के दौरान बड़ी संख्या में कोविड रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था: केजरीवाल
  • दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 17-17 मरीजों को जान गंवानी पड़ी।
  • केजरीवाल ने कहा, विभिन्न अस्पतालों में अभी करीब 2000 कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है।

नयी दिल्ली: दिल्ली स्थित LNJP  अस्पताल के 136 कोविड रोगियों में से 130 अन्य रोगों का उपचार कराने आए थे, लेकिन भर्ती होते समय वे कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP ) में हालात की समीक्षा करने के बाद कहा कि अस्पताल में भर्ती सिर्फ 6 मरीज ही कोरोना का इलाज कराने के लिए आए थे। उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पिछले साल अप्रैल की भीषण मारक लहर की तुलना ‘बहुत मामूली’ है।

‘अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अभी बहुत कम’

केजरीवाल ने कहा, ‘पिछली लहर के दौरान बड़ी संख्या में कोविड रोगियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। लेकिन यह संख्या इस बार बहुत कम है। विभिन्न अस्पतालों में अभी करीब 2000 कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो लोग केवल कोविड-19 से संक्रमण के कारण उपचार कराने आ रहे हैं, उनकी संख्या बहुत कम है।’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, किंतु अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या अभी बहुत कम है, और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम है, किंतु सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

‘जनवरी के पहले 10 दिनों में 70 मरीजों की मौत’
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में जनवरी महीने के पहले 10 दिनों में कुल 70 कोविड रोगियों की मौत हुई। दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 17-17 मरीजों को जान गंवानी पड़ी। दिल्ली में इसके पहले पिछले 5 महीनों के दौरान केवल 54 कोविड रोगियों की मौत दर्ज की गई थी। इससे पहले दिन में स्वास्थ्य विभाग ने यह परामर्श जारी कर सभी अस्पतालों से कहा था कि गंभीर एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित कोविड रोगियों पर विशेषज्ञ समुचित ध्यान दें। ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में भर्ती 1912 रोगियों में से 65 वेंटिलेटर पर हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement