कड़ी धूप और चिलचिताती गर्मी में झुलस रहे दिल्लीवाले, इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? पढ़ लें IMD का नया अपडेट
09 Jun 2023, 12:35 PMमॉनसून ने कल ही भारतीय भूमि पर दस्तक दी है। आईएमडी ने कहा था कि अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान के कारण केरल में मानसून एक जून की सामान्य तिथि से हफ्ते भर की देरी से पहुंचा है।