"हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे", ट्रेनों की स्थिति पर केजरीवाल-RJD ने बोला हमला, BJP ने यूं किया पलटवार
18 Jun 2023, 2:20 PMदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि आज एसी कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे, तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी।