किराए पर चल रहे हैं दिल्ली पुलिस के करीब एक दर्जन थाने, RTI जवाब में मिली ये जरूरी जानकारी
04 Sep 2023, 4:36 PMपुलिस विभाग से RTI दायर कर यह उनके थानों से जुड़ी जानकारी मांगी गई थी। इसका जवाब देते हुए यह जानकारी दी गई कि करीब एक दर्जन थाने अभी किराए के घरों में चल रहे हैं जिसके लिए दिल्ली पुलिस भारी मात्रा में किराया देती है।