Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11684 नए मामले, 38 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11684 नए मामले, 38 की मौत

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को जहां 50 हजार से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई, वहां रविवार को 44,762 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated : January 18, 2022 20:13 IST
Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron, Omicron Delhi, Omicron Delhi Death
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,684 नए मामले मिले तथा 38 और संक्रमितों की मौत हो गई।

Highlights

  • 52,002 सैंपल्स की जांच हुई और संक्रमण दर कम होकर 22.47 प्रतिशत पर आ गई है।
  • दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 27.99 फीसदी थी और 12,527 नए मामले आए थे।
  • राजधानी में अस्पतालों में कुल 2730 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 139 वेंटिलेटर पर हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,684 नए मामले मिले तथा 38 और संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 11,684 नए मामलों के साथ शहर में कुल मामले बढ़कर 17,34,181 पर पहुंच गए हैं जबकि महामारी के चलते अपनी जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25,425 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 52,002 सैंपल्स की जांच हुई और संक्रमण दर कम होकर 22.47 प्रतिशत पर आ गई है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण दर 27.99 फीसदी थी और 12,527 नए मामले आए थे।

वेंटिलेटर पर हैं 139 मरीज

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को जहां 50 हजार से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई, वहां रविवार को 44,762 नमूनों का परीक्षण किया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में अस्पतालों में कुल 2730 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 139 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 78112 है, जबकि 63432 मरीज घर में आइसोलेशन में हैं। इस बीच दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल घर पर पृथक-वास में हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने का अनुरोध भी किया।


मंत्री गौतम ने किया ट्वीट
समाज कल्याण मंत्री गौतम ने ट्वीट किया, ‘बीते 4 दिनों से हल्के बुखार और खांसी की शिकायत के बाद घर पर ही आइसोलेशन में हूं। सोमवार को कोविड जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।’ गौतम ने हालांकि कहा कि उन्हें पहले से बेहतर महसूस हो रहा है। इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 4 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उनमें मामूली लक्षण उभरे थे। 9 जनवरी को वह संक्रमणमुक्त पाए गए थे। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोविड महामारी की पिछली लहर में वायरस की चपेट में आए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement