पत्रकार सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में पांचों आरोपी दोषी करार, 15 साल पहले दफ्तर से लौटते वक्त हुई थी हत्या
18 Oct 2023, 1:31 PMटीवी जर्नलिस्ट सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में आज दिल्ली की अदालत ने पांचों आरोपियों को दोषी करार दिया है। वर्ष 2008 में सौम्या की हत्या उस वक्त की गई थी जब वह दफ्तर से घर लौट रही थी।