ये दिल्लीवाले नहीं सुधरेंगे: नहीं कर रहे ग्रैप-3 के नियमों का पालन, एक दिन में कटे 5.85 करोड़ के चालान
16 Nov 2024, 10:42 PMपुलिस ने प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की और शुक्रवार को 4,855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।