दिल्ली में लड़की की हत्या कर बोरे में किया पैक, महिला का मंगेतर ही निकला कातिल
27 Nov 2023, 6:24 PMदिल्ली में एक लड़की की हत्याकर बोरे में पैक कर दिया था। पुलिस ने अब इस हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके मंगेतर ने ही की थी।