Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कोविड-19 के चलते झड़ रहे हैं बाल? दिल्ली के अस्पताल में आने वाली शिकायतों में भारी इजाफा

कोविड-19 के चलते झड़ रहे हैं बाल? दिल्ली के अस्पताल में आने वाली शिकायतों में भारी इजाफा

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में कोरोनो वायरस से पीड़ित रोगियों में बालों के झड़ने की शिकायतों में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 29, 2021 18:58 IST
Hair Loss Complaints, Covid Patients Hair Loss, Covid Patients Hair Loss Complaints
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में कोरोनो वायरस से पीड़ित रोगियों में बालों के झड़ने की शिकायतों में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में कोरोनो वायरस से पीड़ित रोगियों में बालों के झड़ने की शिकायतों में 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। डॉक्टरों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आमतौर पर दक्षिणी दिल्ली के इस प्राइवेट हॉस्पिटल में सप्ताह में बालों के झड़ने की 4 से 5 शिकायतें दर्ज की जाती हैं। हालांकि, 'मई के मध्य से बालों के झड़ने के मामले बढ़ने लगे' और एक समेकित रिपोर्ट कहती है कि तब से दोगुने मामले सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा कि आमतौर पर, कोविड-19 रोगियों को बीमारी से उबरने के एक महीने बाद बालों के झड़ने का अनुभव होता है जबकि कुछ मामलों में संक्रमण के दौरान भी बालों का झड़ना देखा जाता है।

बालों के झड़ने के हो सकते हैं कई कारण

डॉक्टरों ने कहा कि आहार की आदतों में बदलाव, संक्रमण के दौरान बुखार, तनाव, चिंता, अचानक हार्मोनल परिवर्तन, कोविड के बाद लगातार जटिलताएं अस्थायी रूप से बालों के झड़ने के कुछ कारण हैं। इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के कॉस्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ शाहीन नूरेजदान ने कहा, 'हमने बालों के झड़ने से संबंधित समस्याओं की शिकायत करने वाले रोगियों की संख्या में 2 गुना वृद्धि देखी है। कोविड के बाद की सूजन एक प्रमुख कारण रही है। पोषित खान-पान से समझौता, वजन में अचानक परिवर्तन, हार्मोनल गड़बड़ी और विटामिन डी और बी 12 के स्तर में कमी संक्रमण के बाद बड़ी संख्या में बालों के झड़ने कुछ प्रमुख कारण हैं।'

‘कोविड के बाद बालों का झड़ना अस्थायी होता है’
कॉस्मेटोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर कुलदीप सिंह ने कहा, 'कोविड के बाद बालों का झड़ना अस्थायी होता है और यह टेलोजन एफ्लुवियम नामक स्थिति के कारण होता है। यह कोविड-19 के दौरान बुखार और अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के बाद शरीर को होने वाले नुकसान का परिणाम है।’ उन्होंने कहा कि आम तौर पर एक व्यक्ति के प्रति दिन 100 बाल गिर सकते हैं, लेकिन टेलोजेन एफ्लुवियम के कारण यह संख्या प्रति दिन 300-400 बाल तक बढ़ सकती है। डॉक्टरों ने सुझाव दिया कि कोविड-19 से उबरने के बाद, विटामिन और आयरन के प्राकृतिक खाद्य स्रोतों के साथ-साथ पौष्टिक आहार लेना चाहिए। आयरन की कमी बालों के झड़ने को बढ़ा सकती है, जबकि प्रोटीन युक्त, संतुलित आहार बालों का झड़ना कम करता है।

बाल झड़ रहे हों तो कब करें डॉक्टर से संपर्क?
उन्होंने कहा कि लोगों को डॉक्टर से तभी संपर्क करना चाहिए जब 5 से 6 सप्ताह तक पौष्टिक आहार लेने के बाद भी बालों का ज्यादा झड़ना जारी हो। डॉक्टरों ने कहा कि बालों की देखभाल के कुछ सामान्य उपायों से बालों के झड़ने को रोका जा सकता है। इसमें हल्के, पैराबेन और सल्फेट-मुक्त शैंपू का उपयोग, खुजली और खोपड़ी पर परत जमने पर कड़ी निगरानी रखना, तेल लगाने से बचना और सिर की मालिश करना आदि शामिल हैं। डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी व्यक्ति को तनाव से बचना चाहिए, ध्यान करना चाहिए, स्वस्थ खाना चाहिए, प्राकृतिक पोषक तत्व लेने चाहिए, हेयर स्टाइलिंग के लिए गर्मी और रसायनों से बचना चाहिए। साथ ही गतिहीन जीवन शैली का पालन करने से बचना चाहिए। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement