Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में भी पहुंचा Omicron? 10 संदिग्ध एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

दिल्ली में भी पहुंचा Omicron? 10 संदिग्ध एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक ओमिक्रॉन से जुड़े सभी मामलों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और विदेश में ऐसे सभी मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट में कोई गंभीर लक्षण नहीं देखा गया है।

Reported by: IANS
Updated on: December 03, 2021 14:49 IST
ओमिक्रॉन के 10 संदिग्ध...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE ओमिक्रॉन के 10 संदिग्ध दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

Highlights

  • दिल्ली में 10 व्यक्तियों में नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रोन होने का संदेह
  • जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार

नई दिल्ली: दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में ओमिक्रॉन कोविड वेरिएंट से संक्रमित होने के संदेह में कुल 10 लोगों को भर्ती कराया गया है। एलएनजेपी अस्पताल को ओमिक्रॉन वेरिएंट के इलाज के लिए नामित किया गया है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा, "हमने कुल 10 व्यक्तियों को भर्ती कराया है, जिन्हें नए कोविड वेरिएंट ओमिक्रोन होने का संदेह है।" उन्होंने कहा कि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार है। कुमार ने कहा कि जिन नमूनों की पहचान कर ली गई है, उन्हें उसी दिन (शुक्रवार) सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया जाएगा।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गुरुवार को आठ सैंपल भेजे गए थे। हालांकि उनकी रिपोर्ट का भी इंतजार है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मामलों का पता चला है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के प्रमुख डॉ बलराम भार्गव ने कहा, "दोनों व्यक्तियों ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रा की थी। उनके संपर्कों की पहचान कर ली गई है और उनकी निगरानी की जा रही है।"

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "अब तक ओमिक्रॉन से जुड़े सभी मामलों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और विदेश में ऐसे सभी मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट में कोई गंभीर लक्षण नहीं देखा गया है।"

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड उचित व्यवहार समय की मांग है। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कोई गंभीर लक्षण अब तक रिपोर्ट नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 29 देशों ने अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 373 मामले दर्ज किए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement