Delhi MCD Elections 2022: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान किया है। इसकी लिस्ट भी जारी की गई है। लिस्ट में कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को जैसे ही तीनों याचिकाएं सुनवाई के लिए आई, याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इन पर सुनवाई होने तक चुनाव पर रोक लगा दी जाए। हालांकि, कोर्ट ने कहा कि वह ऐसा कोई आदेश पारित नहीं करेगा।
दिल्ली में 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव होने हैं, इसलिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राजधानी में फैले अवैध पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया है।
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं। ठीक इसी बीच 4 दिसंबर को दिल्ली महानगरपालिका के चुनावों की भी घोषणा कर दी गई है। ऐसे में शिवसेना ने सामना में दोनों चुनाव की तारीखों पर सवाल उठाया है।
दिल्ली में MCD चुनावों की तारीखों के ऐलान दिल्ली चुनाव आयोग ने कर दिया। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में सीधी टक्कर होगी। पिछले 15 सालों से MCD के तीनों निगमों में बीजेपी का कब्ज़ा है।
MCD चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी जंग तेज हो जाएगी। बीजेपी इस समय MCD की सत्ता पर काबिज है और AAP उसे हटाने के लिए पूरा जोर लगा रही है।
दिल्ली नगर निगम ने कचरे को डंप करने के लिए 16 नए स्थानों को विकसित करने संबंधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे को खारिज कर दिया। दिल्ली एमसीडी ने कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है।
MCD Election 2022: दिल्ली में तीनों नगर निगमों के एकीकरण के बाद दिसंबर में एमडीडी के चुनाव कराए जा सकते हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग जल्द ही औपचारिक एलान करेगा।
Delhi News: दिल्ली नगर निगम के संज्ञान में आया है कि निगम द्वारा ठोस कचरे के निस्तारण एवं लैंडफिल साइटों को समतल करने की दिशा में निगम के प्रयासों के विरुद्ध एक दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। निगम को मिलने वाली राशि के संबंध में भी झूठे दावे किए जा रहे हैं।
Delhi MCD Election : परिसीमन की रिपोर्ट को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब एमसीडी चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। लंबे अर्से तक आप और बीजेपी के बीच चुनाव के मुद्दे पर तू-तू, मैं-मैं हो रही थी।