गुजरात में आज जिन 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ उनमें अनुसूचित जनजाति और पाटीदार मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 48 और कांग्रेस ने 38 सीटों पर जीत हासिल की थी।
बीजेपी ने आप से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर कौन सी मोहल्ला सभाएं थीं, जिन्होंने शराब के ठेके खोलने की स्वीकृति दी और आखिर किसने अनुमति दे दी कि आप दिल्ली को प्रदूषित राजधानी बना दें।
250 वार्डों के लिए दिल्ली नगर निगम का चुनाव 4 दिसंबर को होना है। इस चुनावी मुकाबले में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की जोरदार टक्कर होगी।
आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह बुधवार सुबह 10 बजे झड़ौदा पुलिस स्टेशन के पास आएं और सुनें कि बीजेपी ने निगम में कितने काम किए हैं।
दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं और उनके लिए 4 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में मुकाबला आप, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होगा। मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।
JP Nadda @ Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि "आप" ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है और उन्होंने दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक मसाज सेंटर खोला है। " नड्डा यहीं नहीं रुके उन्होंने दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया को भी निशाने पर लिया।
दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया कि लोग भाजपा को वोट देने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से तंग आ चुके हैं।
दिल्ली में जल्द ही MCD चुनाव होने हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी बीच ADR की एक रिपोर्ट आई हैं, जिसमें सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी गई है।
कांग्रेस नेता आसिफ खान के दिल में खाकी के लिए जो इज्जत है वो BJP नेता तेजिंदर बग्गा के ट्वीट किए वीडियो में बयां हो रही है। आसिफ खान ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अक्षय को न सिर्फ गालियां दी, बल्कि आसिफ खान ने धक्का भी दिया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार ने शराब पॉलिशी में घोटाला किया और घोटाले का प्रमाण है कि उन्हें पॉलिशी वापस लेनी पड़ी।
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि, महिलाओं द्वारा संचालित 50 अन्नपूर्णा रसोई करेंगे स्थापित जिसमें ₹5 में मिलेगी भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही गृह निर्माण के नियमों को सरल करने की बात कही गई है। इसके साथ ही पार्टी ने सभी साप्ताहिक बाजारों का होगा नियमितीकरण करने की बात कही है।
जेल में मसाज कराते सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद पैसे लेकर टिकट देने का आरोप भी 'आप' पर लग चुका है। ऐसे में बीजेपी जमकर निशाना साध रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी को डर है कि वह MCD चुनाव हार रही है, इसलिए आए दिन फेक वीडियो बम फोड़ रही है।
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों में सत्ता में आने पर वह निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने 'हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हॉफ' अभियान शुरू करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी।
Gulab Singh Yadav AAP: सोशल मीडिया पर सोमवार को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें भीड़ को आप के विधायक गुलाब सिंह यादव की जमकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह को कार्यालय में मारा इसके बाद पीटते हुए कार्यालय से बाहर लेकर आए। इस दौरान गुलाब सिंह किसी तरह से कार्यकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब रहे।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा हर दिन मनोहर कहानियां जारी करती है। वह स्टिंग ऑपरेशन लाती है। दिल्ली की जनता पूछ रही है कि उन्होंने 15 साल में नगर निगम में क्या किया और उनके पास जवाब नहीं है।''
आप के कई नेताओं पर आरोप लगाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि बिंदु श्रीराम के टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे गए हैं। वार्ड नंबर-54 सीट के बदले ये पैसे मांगे गए हैं। पात्रा ने कहा कि इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन के चार किरदार हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के पार्षद लोगों के सामने आने वाले सभी मुद्दों को हल करेंगे और अपने-अपने इलाके में विकास लाएंगे।
दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव के प्रचार में 'आप' पर बरसते हुए असम के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम को विभाजन का प्रतीक बताया। उन्होंने इस दौरान महरौली हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कड़े कानून की मांग भी की।
मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली एमसीडी में भी लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की आप को चुनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भाजपा 15 साल में एमसीडी में जो नहीं कर पाई, उसे आप 5 साल में हासिल कर लेगी।
दिल्ली के नगर निगम चुनाव के लिए आगामी 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। इस बार तीनों निगमों का विलय कर दिया गया है। जिसके बाद 250 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं।