नई दिल्लीः दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक लड़के पर जानलेवा हमला हुआ है। घायल लड़के को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लड़के का नाम दीपक है जिसे संजय गांधी अस्पताल के पास चाकू मारे गए। आरोपियों ने दीपक पर ताबड़तोड़ चाकुयों से वार किया। पड़ोस के ही लड़कों पर चाकू मारने आरोप लगा है।
ई रिक्शा से आरोपी फरार
आपसी झगड़े के बाद रंजिशन चाकू मारे जाने की आशंका है। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक ई रिक्शा पर आरोपी हमलावर भागते हुए दिख रहे हैं। दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले में तफ्तीश कर रही है। फिलहाल आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पहले भी हो चुकी है चाकूबाजी की घटनाएं
इससे पहले भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में सितंबर महीने में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, शाम 4.36 बजे मंगोलपुरी के के-ब्लॉक में चाकूबाजी की घटना सामने आई। पुलिस ने कहा कि पीड़ितों की पहचान अरमान, मोंटी उर्फ मोइन खान और फरदीन के रूप में की गई और उन्हें पास के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अरमान को "मृत घोषित" कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मामूली रूप से घायल हुए फरदीन ने कहा कि दोपहर करीब 2.15 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहा था और शाहरुख के घर के बाहर उसके भाई शाहबीर के साथ उसकी बाइक को लेकर बहस हो गई। उन्होंने कहा, फरदीन अपने घर वापस चला गया, जहां उसके भाई मोंटी ने उससे कहा कि वह शाहरुख के साथ शांति से मामला सुलझा लेगा। वह घर से निकल गए और फरदीन भी उनके पीछे-पीछे चले गए। जब वह शाहरुख से मिले तो शाहरुख ने मोंटी को गालियां दीं और उनके बीच तीखी बहस हुई।