मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर में रायसेन के रहने वाले एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस तो चौंक गई, क्योंकि युवा फांसी के फंदे पर तो झूल रहा था लेकिन उसने हाथों में हरी चूड़ी पहन रखी थीं और श्रृंगार कर रखा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
इंदौर में रहकर कर रहा था पढ़ाई
मामले में भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार शांत नगर मैं रहने वाले पुनीत पिता त्रिभुवन दुबे मूल निवासी सीहोर का रहने वाला है, जो तकरीबन 2 से 3 वर्षों से इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। युवक ने आत्महत्या क्यों की और उससे बड़ा कारण कि उसने श्रृंगार करके इस तरह का कदम क्यों उठाया, यह जांच का विषय है। जानकारी के अनुसार युवक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मृतक का मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।
बुजुर्ग दलित दंपति को पहले पीटा और फिर पहनाई जूतों की माला
वहीं एमपी के अशोक नगर जिले में बुजुर्ग दलित दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दलित दंपति के साथ ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उनको जूतों की माला भी पहनाई गई। पुलिस ने रविवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों का बेटा छेड़छाड़ की एक घटना में शामिल था। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने दलित दंपति के साथ मारपीट की। वहीं पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
रिपोर्ट- भारत पाटिल
ये भी पढ़ें- MBBS करने के लिए देश में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?
डॉक्टर आखिर सफेद रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं