Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. कई गैंगस्टर के संपर्क में था सुशील कुमार, छत्रसाल स्टेडियम में होती थी मीटिंग, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच

कई गैंगस्टर के संपर्क में था सुशील कुमार, छत्रसाल स्टेडियम में होती थी मीटिंग, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलवान सुशील कुमार कई गैंगस्टरों के संपर्क में था। वह जमीनी विवाद सुलझाने में कमीशन कमाता था। सुशील कुमार नामी गैंगस्टरों के साथ मिलकर जमीन विवाद सुलझाने कब्जा दिलाने, हटाने के धंधे से भी जुड़ा था। 

Written by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Published : May 24, 2021 9:49 IST
कई गैंगस्टर के संपर्क में था सुशील कुमार, छत्रसाल स्टेडियम में होती थी मीटिंग, दिल्ली पुलिस क्राइम ब
Image Source : PTI कई गैंगस्टर के संपर्क में था सुशील कुमार, छत्रसाल स्टेडियम में होती थी मीटिंग, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच कर रही मामले की जांच

नई दिल्ली. सागर धनकड़ हत्या के आरोपी पहलवान सुशील कुमार मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को दी गई। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कल सुबह सुशील और अजय को गिरफ्तार किया था और दोनों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर मॉडल टाउन पुलिस को सौपा गया था। अब पुलिस मुख्यालय ने केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है। अब पूरे मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलवान सुशील कुमार कई गैंगस्टरों के संपर्क में था। वह जमीनी विवाद सुलझाने में कमीशन कमाता था। सुशील कुमार नामी गैंगस्टरों के साथ मिलकर जमीन विवाद सुलझाने कब्जा दिलाने, हटाने के धंधे से भी जुड़ा था। मृतक सागर ने सुशील कुमार से इसका विरोध भी किया था। सूत्र बताते है कि सुशील कुमार बतौर डिप्टी डायरेक्टर छत्रसाल स्टेडियम में कार्यरत था। वह जमीनी विवाद निपटाने, कब्जा दिलाने, हटाने के लिए मीटिंग स्टेडियम के अंदर करता था जिसके कुछ सुराग पुलिस को हाथ लगे है।

मुंडका से गिरफ्तार किया गया सुशील

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कल बताया कि सुशील कुमार (37) और उसके सहयोगी अजय उर्फ सुनील (48) को बाहरी दिल्ली के मुंडका क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​ने कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिसे अदालत में भौतिक रूप से पेश किया गया था। देश के लिए पदक जीतने वाले इस खिलाड़ी ने अपने चेहरे को तौलिये से ढका हुआ था और उसके दोनों हाथों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने पकड़ रखा था।

दुर्भाग्य से यह सब कुछ विश्व कुश्ती दिवस के दिन हुआ। मामला स्टेडियम में गत चार मई को हुई उस घटना से संबंधित है जिसमें पहलवान सागर की मौत हो गई थी और उसके दो मित्र सोनू और अमित कुमार तब घायल हो गए थे जब उन पर सुशील कुमार और अन्य पहलवानों ने हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी, जो तब से फरार था। वहीं अजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी।

अदालत के अंदर करीब 30 मिनट तक सुशील कुमार से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए उसकी 12 दिन की हिरासत मांगी। कार्यवाही के दौरान राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि अपराध के पीछे की पूरी साजिश और मकसद का पता लगाने के लिए सुशील कुमार की हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है। अभियोजक ने कुमार की हिरासत का अनुरोध करते हुए अदालत को बताया, ‘‘स्टेडियम में लगे कैमरे तोड़ दिये गए और वह उस जगह का डीडीआर साथ ले गया। उसे बरामद किया जाना है।’’

इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार को अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि वह प्रथम दृष्टया मुख्य साजिशकर्ता है और उसके खिलाफ आरोपों की प्रकृति गंभीर है। सुशील कुमार और छह अन्य के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। यह पहलवान के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 308, 365, 325, 323, 341 और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। साथ ही मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 120-बी और 34 और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement