नई दिल्ली. पहलवान सुशील कुमार अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। पहलवान सुशील कुमार केस में बरामद स्कूटी का लड़की कनेक्शन सामने आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जब पहलवान सुशील को मुंडका से गिरफ्तार किया था तो वो एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील पहलवान दिल्ली पहुंचते ही पश्चिमी दिल्ली में रहने वाली एक लड़की के घर गया और उससे स्कूटी ली, फिर स्कूटी पर सुशील और उसका साथी अजय सवार होकर किसी जानने वाले से पैसे लेने जा रहे थे। क्योंकि फरारी के दौरान सुशील के पास जो पैसे थे वो खर्च हो गए थे।
सुशील पहलवान जिस स्कूटी पर सवार था वो स्कूटी दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल स्कूटी जिस लड़की की थी उसका इस केस में फिलहाल कोई इन्वॉल्वमेंट सामने नहीं आया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार फरारी के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था क्योंकि उसे डर था कि पुलिस उस पर टेक्निकल सर्विलांस रखे हुए है इसलिए वो सीधा पश्चिमी दिल्ली में लड़की के घर गया और उसकी स्कूटी मांग ली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील अपनी फरारी के दौरान अपने परिचितों से बात करने के लिए इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल कर रहा था।
भारतीय खेल जगत स्तब्धसुशील के साथ दो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय खेलों के लिए उसने जो किया है उससे वह कभी नहीं छीना जा सकता। इस समय मैं बस यही कहना चाहता हूं। चीजें साफ होने दीजिए। मैं इससे अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’
चौथी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे अचंता शरत कमल ने स्वीकार किया कि इस घटना से भारतीय खेलों की छवि को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर असल में ऐसा हुआ है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है और सिर्फ कुश्ती नहीं बल्कि भारतीय खेलों पर गलत असर डालेगा।’’
शरत कमल ने कहा, ‘‘वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। लोग उससे प्रेरणा लेते हैं। इसलिए अगर उसने ऐसा किया है तो इसका सिर्फ पहलवानों के नहीं बल्कि अन्य खेलों के खिलाड़ियों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।’’