Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल; केस दर्ज

नशीला पदार्थ पिलाकर महिला के साथ उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल; केस दर्ज

बेंगलुरु में एक युवती के साथ उसके दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया और पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने इस मामले में शिकायत दर्ज करा दी है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 09, 2024 20:51 IST, Updated : Dec 09, 2024 20:51 IST
महिला के साथ उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PTI महिला के साथ उसके दोस्त ने किया दुष्कर्म।

बेंगलुरु: शहर के एक अस्पताल में काम करने वाली युवती (26) के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का ही दोस्त बताया जा रहा है। आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। बाद में शख्स ने उसके निजी वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

युवती ने पुलिस से की शिकायत

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने शुक्रवार को हाई ग्राउंड्स पुलिस में मामले की शिकायत की। महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा आरोपी को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत भी आरोपी बनाया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि एक क्रेडिट कार्ड कंपनी में काम करने के दौरान उसकी आरोपी के साथ दोस्ती हुई थी। कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे एक पारिवारिक कार्यक्रम में बुलाया और नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।

बेहोशी की हालत में किया दुष्कर्म

महिला के बयान के अनुसार, आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसे एक कमरे में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं उसे इस हरकत का वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी यौन संबंध बनाने के लिए इन वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब पीड़िता ने बचने के लिए नौकरी बदल ली, तब भी आरोपी उसका पीछा करता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस तरह वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता ने जब उससे शादी के लिए कहा तो वह उसे जातिसूचक टिप्पणियां कर अपमानित करता था। 

पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी 

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आदार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है। महिला के बयान के अनुसार, कथित घटना आर टी नगर में हुई थी, इसलिए मामले को संबंधित थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। फिलहाल आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फूट-फूटकर रोने लगे मौजूदा RJD विधायक; सामने आया Video

"...तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाएंगे?", ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं को दिया करारा जवाब

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement