Highlights
- गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की पहचान सुलतानपुरी निवासी गणेश और उत्तम नगर के सुरेश के रूप में हुई है।
- तीनों महिला को यह कहकर गहने लेकर चले गये कि घर जाकर ही नकदी के बंडल को खोलना है।
- अधिकारी ने बताया कि बैग की जांच करने पर शिकायतकर्ता को बंडल में बस अखबार मिला।
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘सम्मोहन’ के माध्यम से लोगों को कथित रूप से ठगने को लेकर 2 पुरुषों एवं एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों की पहचान सुलतानपुरी के निवासी गणेश (36) और उत्तम नगर के सुरेश (37) के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 6 दिसंबर को एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि जब वह बाजार से लौट रही थी, तब 2 पुरुष एवं एक महिला उसके पास पहुंचे और उन्होंने उससे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की ओर जाने का रास्ता पूछा।
‘शिकायतकर्ता को सिर्फ अखबार मिला’
अधिकारी ने बताया, इन तीनों ने महिला से कहा कि उनके पास 2-3 लाख रुपये नकद हैं तथा उन्हें डर है कि कोई उनसे यह छीन लेगा। तीनों ने शिकायतकर्ता को एक पॉलीथीन बैग दिखाते हुए कहा कि उसमें अखबार में लपटेकर नकदी का बंडल रखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने महिला से नकद के बदले सोने के गहने देने को कहा। उसपर शिकायतकर्ता ने उन्हें ‘मंगलसूत्र और कान की बालियां’ दे दीं। तीनों महिला को यह कहकर गहने लेकर चले गये कि घर जाकर ही नकदी के बंडल को खोलना है। अधिकारी ने बताया कि बैग की जांच करने पर शिकायतकर्ता को बंडल में बस अखबार मिला।
‘तीनों आरोपी सम्मोहन जानते हैं’
शिकायतकर्ता के अनुसार तीनों के साथ बातचीत के दौरान वह अपने विवेक से चीजें तय नहीं कर पायीं एवं उनकी बातें मानती चली गयीं। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संजय कुमार सैन ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली तथा आरोपी महिला (22) को शनिवार को सोनिया विहार से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर गणेश एवं सुरेश को भी पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी सम्मोहन जानते हैं और गहने पहनने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं।