![woman dies in suspicious circumstances Dowry murder case registered](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले स्थित गांव जाटू लोहारी में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि मृतका की दो साल पहले मृतका भतेरी की शादी हुसैन के साथ हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया की भतेरी को ससुराल पक्ष के लोगो ने जहर दे कर मार दिया है।
थाना बवानीखेड़ा पुलिस के एएसआई गौरी शंकर ने बताया कि दर्शना की शिकायत पर ससुराल पक्ष के छह व शादी करवाने वाले बिचौलिये के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि भतेरी के पति, सास, ससुर, जेठ ,जेठानी व भतीजी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।