ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय है। यहां एक व्यक्ति पर 27 वर्षीय महिला से बलात्कार करने, उसे ब्लैकमेल कर शादी के लिए मजबूर करने और उसे सिगरेट तथा गर्म तवे से जलाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता की आरोपी से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद ये घटनाएं शुरू हुईं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर 38 वर्षीय व्यक्ति और उसकी मां समेत उसके परिवार के 5 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रेप के बाद बनाई वीडियो
दरअसल, उल्हासनगर निवासी आरोपी 2021 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता का दोस्त बना था। विट्ठलवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह पीड़िता को एक लॉज में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। उसकी बात नहीं मानने पर वीडियो को ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी। इसके बाद उसने कई बार उससे बलात्कार किया।
घर ले जाकर किया प्रताड़ित
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़िता को उस व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया गया। आरोपी और उसकी मां उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए। यहां उन्होंने पीड़िता के बाल और भौहें काट दीं तथा उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर पीड़िता को सिगरेट से जलाया और उसने और उसकी मां ने उसे गर्म तवे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसका आधार और पैन कार्ड के साथ-साथ बैंक की पासबुक भी ले ली। उन्होंने लोन लेने के लिए उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग किया।
ब्लैकमेल कर रहे आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने अपने पिता से उनकी पैसे की मांग पूरी नहीं की तो वे उसका आपत्तिजनक वीडियो ऑनलाइन अपलोड कर देंगे। इस पूरी घटना के बाद महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
दोस्त ने पत्नी से किया दुष्कर्म, पति ने हथौड़े से सिर पर मारकर की हत्या; पुलिस को बताई झूठी कहानी
यूपी: पत्नी और तीन बच्चों के साथ युवक ने खा लिया जहर, वजह जानकर पुलिस भी रह गई दंग