Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. चलती कैब में 'पैसेंजर' ने काट दिया ड्राइवर का गला, खुद पत्नी ने की थी पति की हत्या की प्लानिंग

चलती कैब में 'पैसेंजर' ने काट दिया ड्राइवर का गला, खुद पत्नी ने की थी पति की हत्या की प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में श्रुति ने बताया कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए था लेकिन मृतक प्रभाकर उसे तलाक नही देना चाहता था, श्रुति ने ये समस्या अपनी सहेली प्रिया को बताई जिसके बाद  तीनों ने (श्रुति ,प्रिया और श्रुति का प्रेमी नीतेश) ने मिलकर प्लान बनाया की प्रभाकर को ही रास्ते से हटा दिया जाए।

Reported by: Rajiv Singh
Published : August 08, 2021 14:35 IST
wife plans murder of cab driver husband with boyfriend and best friend चलती कैब में 'पैसेंजर' ने काट
Image Source : INDIA TV चलती कैब में 'पैसेंजर' ने काट दिया ड्राइवर का गला, खुद पत्नी ने की थी पति की हत्या की प्लानिंग

मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस ने मुम्बई-नाशिक हाइवे पर कार में मिली 'गला कटी लाश' मामले की गुत्थी सुलाझा ली है। महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासा किया है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में कैब ड्राइवर की पत्नी श्रुति, उसकी सहेली प्रिया और श्रुति के बॉय फ्रेंड नीतेश को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर कैब ड्राइवर प्रभाकर की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

दरअसल 1 अगस्त को मुम्बई नाशिक हाइवे पर भिवंडी नारपोली इलाके में एक कार के अंदर एक शख्स की लाश मिली थी और उसका गला रेत कर काटा गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो शक के दायरे में सबसे पहले मृतक की पत्नी श्रुति ही आई। श्रुति का नीतेश नाम के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में श्रुति ने बताया कि उसे अपने पति से तलाक चाहिए था लेकिन मृतक प्रभाकर उसे तलाक नही देना चाहता था, श्रुति ने ये समस्या अपनी सहेली प्रिया को बताई जिसके बाद  तीनों ने (श्रुति ,प्रिया और श्रुति का प्रेमी नीतेश) ने मिलकर प्लान बनाया की प्रभाकर को ही रास्ते से हटा दिया जाए।

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए श्रुति ने अपना मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर बेचकर कुल 5 लाख रुपये इकट्ठा किए और उसके बाद उन्होंने 2 किलर हायर किए...इतना ही नहीं, किसी को शक न हो की ये मर्डर श्रुति ने प्लान किया है इसके लिए ये तय किया गया कि जिस कैब को प्रभाकर चलाता है, उसे निजी तौर पर बुक किया जाए।

इसी प्लान के तहत हत्यारों ने प्रभाकर की कैब बुक करने के बाद उसे 31 जुलाई की रात नाशिक हाइवे की तरफ़ जाने के लिए बोला... कैब कुछ ही दूर गई होगी कि हत्यारों ने गाड़ी की रफ्तार धीमी करवाई और पीछे से प्रभाकर का गला रेत डाला और फिर उसकी लाश वहीं छोड़कर फरार हो गए। लेकिन पुलिस द्वारा की गई पुछताछ में श्रुति और प्रभाकर के रिश्तों की सच्चाई सामने आते ही इस सनसनीखेज घटना से पर्दा उठ गया।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement