
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अपहरण और हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या करवा दी। पति पत्नी और वो के बाद हत्या के इस घटना से सनसनी फैल गई है। पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पहले अपने पति का अपहरण किया और फिर के बाद उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
महिला का किसी और से संबंध था और उसका पति उसके अवैध संबंध में कथित तौर पर बाधा बन रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सोमवार को बताया कि जिले के थाना शिवाला कलां के गांव शहबाजपुर की पारुल ने थाने में 14 मार्च को अर्जी दी थी कि उसका पति मकेन्द्र एक दिन पहले 13 मार्च की शाम से गायब है। उसने बताया कि वह शाम को दवा लेने गया, मगर वापस नहीं लौटा और उसकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली है।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
एएसपी ने बताया कि 15 मार्च को अमरोहा जिले के थाना हसनपुर के गांव बावनहेडी़ के जंगल में मकेन्द्र का शव पड़ा मिला, उसके गले और सिर पर चोट के निशान थे। उन्होंने कहा कि इस बीच पुलिस को जांच के दौरान मकेन्द्र की पत्नी पारुल और विनीत शर्मा नामक व्यक्ति के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा हो गया, जिसके तहत पारुल और विनीत ने पुलिस को बताया कि दोनों के संबंध का मकेन्द्र को पता चल गया था और उसने पत्नी के मोबाइल में दोनों के आपत्तिजनक फोटो भी देख लिए थे। इसे लेकर पति-पत्नी में रोज झगडे़ हो रहे थे।
ऐसे बनाया किडनैपिंग और मर्डर का प्लान
मकेन्द्र राजस्थान में नौकरी करता था और वह 13 मार्च को ही घर आया था और वह पत्नी पारुल और उसके बॉयफ्रेंड विनीत के मिलने में बाधा बन रहा था। ऐसे में दोनों ने मकेन्द्र को रास्ते से हटाने को योजना बनाई। पारुल ने 13 मार्च की शाम मकेन्द्र को अपनी दवा लाने के लिए बाहर भेजा था। उधर, विनीत अपने सात दोस्तों को लेकर गांव के बाहर मौजूद था। मकेन्द्र के अपने गांव के बाहर आते ही सब उसे कार में डालकर अमरोहा के गांव बावनहेड़ी के जंगल में लाए जहां विनीत ने अपनी बेल्ट से मकेन्द्र का गला घोंटा और एक अन्य आरोपी ने मकेन्द्र के सिर पर लोहे की छड़ से वार किए।
आठ माह से चल रहा था अवैध संबंध
आरोपी मकेन्द्र का शव वहीं छोड़कर फरार हो गये। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पारुल और विनीत सहित सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, छह मोबाइल फोन और बेल्ट तथा लोहे की छड़ बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मकेंद्र के राजस्थान जाने के बाद उसकी पत्नी पारुल और विनीत के बीच लगभग आठ माह से अवैध संबंध चल रहे थे।
(इनपुट-भाषा)