Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी संग पाई गई पत्नी, पति ने बॉयफ्रेंड को पीट-पीटकर मार डाला

आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी संग पाई गई पत्नी, पति ने बॉयफ्रेंड को पीट-पीटकर मार डाला

एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ अपने ही घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साए शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बुरी तरह पीटा। जिससे प्रेमी की मौत हो गई।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 17, 2024 7:05 IST, Updated : Dec 17, 2024 7:11 IST
शास्त्री पार्क थाना
Image Source : SOCIAL MEDIA शास्त्री पार्क थाना

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गई। जिसके बाद महिला के गुस्साए पति ने उस 21 वर्षीय प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार की सुबह 11 बजे की है। जब महिला और उसका प्रेमी बंद कमरे में संबंध बनाते हुए पकड़े गए। यह देख महिला के पति को गुस्सा आ गया और वह गुस्से में पत्नी समेत उसके प्रेमी की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे प्रेमी की मौत हो गई। 

महिला और प्रेमी की हुई बुरी तरह पिटाई

मृतक प्रेमी का नाम रितिक वर्मा है। जो दिल्ली में ऑटो चलाता था। मृतक के रिश्तेदार बंटी ने बताया कि रितिक को महिला के पति और उसके परिजनों ने बेरहमी से पीटा। उन्होंने उसके नाखून तक उखाड़ दिए थे। उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि उसकी जान चली गई। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे। रितिक अक्सर अपनी प्रेमिका के घर उससे मिलने आया-जाया करता था। इस संबंध में जब उसके पति को शक हुआ तो वह अचानक अपने घर आ गया और अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को संबंध बनाते हुए पकड़ लिया। इस संबंध में महिला के एक पड़ोसी ने बताया कि उसके पति ने महिला और उसके प्रमी की बुरी तरह से पिटाई की। 

पुलिस मामले की कर रही जांच

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच की जा रही है। मृतक के संबंधियों ने इस हत्या को लेकर महिला के ससुराल के कई अन्य लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है। शास्त्री पार्क थाना ने हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में प्राथमिकी कर महिला के पति अजमत को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के आदर्श नगर में रोड किनारे खड़े लोगों को कार ने कुचला, नाबालिग ड्राइवर पकड़ा गया

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कार चालक गिरफ्तार

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement