Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Whatsapp Hacking: वाट्सऐप हैक कर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, लिंक पर भूल से भी ना करें क्लिक

Whatsapp Hacking: वाट्सऐप हैक कर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, लिंक पर भूल से भी ना करें क्लिक

पुलिस की एक टीम जानकारी के हिसाब से बैंगलोर रवाना हुई। जहां जांच में पता चला कि हैकर अपने बैंक एकाउंट बदलता रहता है और जैसे ही पैसे ट्रांसफर होते वो पैसे विदड्रॉल करके एकाउंट बन्द कर देता था। 

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : November 20, 2021 18:48 IST
वाट्सऐप हैक कर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, लिंक पर भूल से भी ना करें क्
Image Source : INDIA TV वाट्सऐप हैक कर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश, एक नाइजीरियन गिरफ्तार, लिंक पर भूल से भी ना करें क्लिक 

Highlights

  • 6 डिजिट कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर डालते ही स्क्रीन लॉक हो गई और वाट्सऐप हैक हो गया
  • पुलिस ने एक नाइजीरियन नेशनल को बैंगलोर से किया गिरफ्तार
  • आरोपी के पास से 7 एटीएम, कई सिम कार्ड और 4 मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वाट्सऐप हैक करने वाले गैंग (whatsapp hackindg gang) का पर्दाफाश किया है। वाट्सऐप अपडेट के नाम पर आपके सभी कॉन्टेक्ट्स हैक किए जा सकते हैं। नाइजीरिया से बैठकर भारत में ठगी के गिरोह का पता चला है। वाट्सऐप हैकिंग गिरोह से कैसे बचें आप ये रिपोर्ट पढ़कर समझ सकते हैं। दरअसल, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के तिलक मार्ग थाने और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो आपके वाट्सऐप को हैक करके आपको ठगी का शिकार बनाता है। पुलिस ने एक नाइजीरियन नेशनल जिसका नाम okwudiri paschal को बैंगलोर से गिरफ्तार किया है। 

रहें सावधान, ऐसे बनाते थे शिकार

दिल्ली पुलिस को 2 नवंबर को रंगलाल नाम के एक शख्स ने शिकायत दी कि उन्हें वॉट्सऐप पर एक मैसेज रिसिव हुआ जिसमें वाट्सऐप अपडेट करने के किए कहा गया था और मोबाइल नंबर डालकर मैसेज में दिए हुए 6 डिजिट कोड डालने को कहा गया था। जैसे ही शिकायतकर्ता ने 6 डिजिट कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर डाला उसकी स्क्रीन लॉक हो गई और वाट्सऐप हैक हो गया। इसके बाद जिस शख्स ने इनका वाट्सऐप हैक किया वो इनके कॉन्टैक्स्ट को किसी न किसी वजह से पैसे इनके बिहाफ पर मांगने लगा और अपना बैंक एकाउंट भी प्रोवाइड करने लगा। इसके बाद शिकायत पर तिलक मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। 

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

पुलिस की एक टीम जानकारी के हिसाब से बैंगलोर रवाना हुई। जहां जांच में पता चला कि हैकर अपने बैंक एकाउंट बदलता रहता है और जैसे ही पैसे ट्रांसफर होते वो पैसे विदड्रॉल करके एकाउंट बन्द कर देता था। 16 नवंबर को पुलिस ने एक ट्रैप लगाया और बैंगलोर में जैसे ही नाइजीरियन आरोपी okwudiri paschal एटीएम से पैसे निकालकर निकला उसे रुकने के लिए कहा गया और उसने पुलिस पर अपनी स्कूटी फेककर वहां से फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा और ये सब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

आरोपी से 7 एटीएम, कई सिम कार्ड और 4 मोबाइल फोन बरामद

आरोपी चीट करके मंगाए गए 20,000 रुपए निकालकर भाग रहा था और उसके मोबाइल में पैसे निकालने का एसएमएस भी बरामद हुआ। इसके पास से पुलिस ने 7 एटीएम कार्ड, कई सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन बरामद किए। जांच में पता चला कि ये इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग है और इसका सरगना नाइजीरिया में बैठकर अपने हैंडलर्स जो भारत में अलग-अलग शहर में मौजूद है, उनसे ये सब काम करवाता है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी दीपक यादव ने की ये खास अपील

दिल्ली पुलिस के डीसीपी दीपक यादव ने जनता से अपील की है कि अगर कोई भी एसएमएस के जरिए अज्ञात नम्बर से आपको वाट्सऐप अपडेट या कुछ और अपडेट करने के लिए कहता है तो उस लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि ऐसा करते ही ये ठग आपके वाट्सऐप, पेटीएम को हैक करके आपके कॉन्टेक्ट्स से आपके नाम पर पैसे मांग कर लाखों की ठगी कर सकता है। फिलहाल पुलिस नाइजीरिया में बैठे सरगना तक पहुंचने के लिए लीगल प्रोसेस भी शुरू कर रही है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement