Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. West Bengal News: छात्र नेता के मौत मामले में चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने नहीं लगाई हत्या की धारा

West Bengal News: छात्र नेता के मौत मामले में चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने नहीं लगाई हत्या की धारा

West Bengal News: पिता सलेम खान ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी को 4 व्यक्तियों, जिनमें एक पुलिसकर्मी था, ने उनके बेटे को उनके मकान की तीसरी मंजिल से फेंक दिया था।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jul 11, 2022 23:18 IST, Updated : Jul 11, 2022 23:25 IST
Chargesheet filed in Anish Khan's death case, police did not impose murder section
Image Source : PTI Chargesheet filed in Anish Khan's death case, police did not impose murder section

Highlights

  • पुलिस ने दाखिल आरोप पत्र में नहीं लगाई हत्या की धारा
  • ममता सरकार ने दिया था SIT बनाने का आदेश
  • आमटा थाने के प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी पर है आरोप

West Bengal News: छात्र नेता अनीस खान की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत के करीब 4.5 महीने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस की SIT टीम ने 5 पुलिसकर्मियों को नामजद करते हुए सोमवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के समीप उलूबेरिया की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया जिसमें हत्या की धारा नहीं जोड़ी गई है। उन्होंने कहा,  "आरोप पत्र में आमटा थाने के प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों के नाम हैं । सभी आरोपियों को धारा 304, 341, 342, 452 और 120बी के तहत आरोपित किया गया है।" 

नाखुश पिता जाएंगे कोलकाता हाईकोर्ट

इस बीच, हत्या की धारा नहीं लगाए जाने से नाखुश छात्र नेता के पिता सलेम खान ने कहा कि वह कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ रुख करेंगे। सलेम खान ने आरोप लगाया कि 19 फरवरी को 4 व्यक्तियों, जिनमें एक पुलिसकर्मी था, ने उनके बेटे को उनके मकान की तीसरी मंजिल से फेंक दिया था। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT बनाने का आदेश दिया था।

छात्र नेता की मौत को लेकर TMC पर लगे थे आरोप 

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में छात्र नेता अनीस के साथ हावड़ा स्थित घर पर जमकर मारपीट की गई थी और मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया था। राजनीतिक पार्टियां इसके पीछे सियासी साजिश का आरोप लगा रही हैं। घटना को लेकर पश्चिम बंगाल में जमकर बवाल हुआ था। कई जगह प्रदर्शन हुए थे और चक्का जाम भी किया गया था। कांग्रेस, BJP और CPM ने इस घटना के लिए TMC को जिम्मेदार ठहराया था। उनका आरोप था कि ये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इशारे पर हत्या की गई है।

बता दें, 28 साल के अनीस खान छात्र राजनीति में काफी सक्रिय थे। उन्होंने हावड़ा की आलिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। अनीस खान फिलहाल कल्याणी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे थे। नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हुए आंदोलनों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। आलिया यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों चल रहे छात्रों के धरना प्रदर्शन में भी अनीस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement