Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. VIDEO: ऐसे अरेस्ट हुआ अय्याश फर्जी सिपाही, महिला सिपाहियों को बनाता था हवस का शिकार

VIDEO: ऐसे अरेस्ट हुआ अय्याश फर्जी सिपाही, महिला सिपाहियों को बनाता था हवस का शिकार

पुलिस की वर्दी पहनकर एक सिपाही महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देता था और अवैध संबंध बनाता था। उसे पुलिस ने धर दबोचा है। वह महिला पुलिसकर्मियों से दो करोड़ रुपये भी ठग चुका है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Sep 03, 2024 21:26 IST, Updated : Sep 03, 2024 21:26 IST
fraud police man arrested
फर्जी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

पुलिस की वर्दी पहनकर रॉब दिखाने वाले कई मामले आपने देखे सुने होंगे, लेकिन यूपी के बरेली में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पुलिस की वर्दी पहनकर उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसाने का मामला सामने आया है। लखीमपुर निवासी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लगभग एक दर्जन महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बना चुका है और इतना ही नहीं, वह लगभग 2 करोड़ से अधिक रुपए भी महिला पुलिसकर्मियों से वसूल चुका है।

कल तक पुलिस की वर्दी पहनकर महिला सिपाहियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने वाला युवक आज खुद पुलिस की गिरफ्त में है। उसने अब तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की रहने वाली महिला पुलिसकर्मियों को शादी का झांसा देकर फंसाया और उन सभी से नाजायज संबंध बनाए। इतना ही नहीं उनसे रुपये भी ऐंठ लिए।

देखें वीडियो

ऐसे हुआ फर्जी सिपाही का खुलासा

एसपी सिटी ने बताया कि लखीमपुर खीरी के ग्राम मिदनिया गढ़ी थाना कोतवाली निवासी राजन वर्मा के खिलाफ शहर कोतवाली में महिला सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली पर 13 जुलाई 2024 को एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आईपीसी की धारा 376 और धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें अभियुक्त द्वारा महिला पुलिसकर्मी के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई थी।

इस संबंध में अभियुक्त काफी समय से वांछित चल रहा था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी की गई है। इस अभियुक्त का नाम राजन वर्मा है और यह जिन महिलाओं को टारगेट करता था उनके सरनेम वर्मा होते थे ताकि सामने वाले महिला को इस पर शक ना हो।

ऐसे फंसाता था जाल में 

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से यह महिला पुलिसकर्मियों का डाटा निकालता था। उसे पता चल जाता था कि महिला पुलिसकर्मी की पोस्टिंग कहां है। अपने आप को वह पुलिस कर्मी बताता था और अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए की फोटो भेज कर उनको शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था। उसने अपने बयान में अब तक 8- 10 घटनाओं को कबूला है। इसके खिलाफ अभी तक पांच मुकदमे सामने आ चुके हैं। 

मुख्य रूप से यह महिला पुलिसकर्मियों को ही टारगेट करता था। शादी का झांसा देकर उनके साथ फ्रॉड करने का काम करता था। जो मुकदमा थाना कोतवाली जनपद बरेली में दर्ज है उसमें भी महिला पुलिसकर्मी से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। उसने मुख्य रूप से अपने जानने वाले लखनऊ के व्यक्ति से बातचीत करके महिला पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और पेन कार्ड लेकर उनसे बैंक से लोन भी कराता था। 

बरेली की महिला पुलिसकर्मी के नाम से उसने लोन भी करवाया। महिला पुलिसकर्मी को तब पता चला जब उसके खाते से हर महीने लोन की किस्त कट रही थी। इसके बयानों में स्पष्ट हुआ है कि इसने पहले भी काफी महिला पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। इसके जो भी अकाउंट हैं, जो भी फाइनेंशियल डिटेल हैं वह भी खंगाला जा रहा है। जो भी पुराने मुकदमे और जनपदों में भी पंजीकृत है उनकी भी जांच की जा रही है।

अभियुक्त ने बताया गया कि यह लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और वह एक युवक के संपर्क में आया जो अपने आपको पुलिस में एसओजी का सिपाही बताता था। उसके संपर्क में आने से यह पुलिस की कार्यशैली के तरीके को परिचित हुआ और उसने वहीं से ये धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया।

(बरेली से अनूप मिश्रा की रिपोर्ट)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement