झांसी में टोल टैक्स पर टोल मांगने से नाराज युवकों ने एक टोल कर्मी की जलती हुई लकड़ी से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना झांसी- खजुराहो राजमार्ग पर सकरार थाना क्षेत्र के लुहारी टोल प्लाजा की है यहां पर पास के ही गांव के कुछ युवक अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। जब वे सब कार लेकर टोल पर जा पहुंचे और वह बिना टोल दिए कार ले जाने की बात करने लगे तो वहां पर मौजूद कर्मी ने टोल चुकाने की बात कही। इस पर युवक वहां से टोल चुका कर तो चले गए लेकिन थोड़ी ही देर बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ सभी फिर से टोल पर जा पहुंचे।
टोल कर्मी खुद को ठंड से बचान के लिए अलाव ताप रहा था। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए युवकों ने बेल्ट डंडे से टोल कर्मी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे टोलकर्मी बेसुध होकर गिर पड़ा और हमलावर टोल पर बी तोड़फोड़ करके भाग गए।
देखें वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आधी रात को युवक आए और बेल्ट, डंडे, पंच से टोलकर्मी को पीटने लगे। अलाव की जलती लकड़ी से भी सिर पर कई वार किए, तो टोलकर्मी बेसुध होकर गिर गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
(झांसी से आकाश राठौड़ की खबर)