Highlights
- 17 साल की बहन और उसके प्रेमी ने मासूम को मारा
- नाबालिग लड़की और 21 साल का प्रेमी गिरफ्तार
- पिता ने भी शव को फेंकने में दोनों की मदद की
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धनेपुर गांव में एक नाबालिग लड़के का शव मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को उसकी 17 साल की बहन और उसके कथित प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय कुमार सिंह ने कहा कि भाई की हत्या के आरोप में एक 17 साल की नाबालिग लड़की और उसके 21 साल के प्रेमी अमन वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
बहन और प्रेमी ने मारा, पिता ने शव को फेंका
सीओ विनय कुमार ने बताया कि 12 वर्षीय किशोर का शव मंगलवार को खेत में बरामद किया गया था। लड़का रविवार को धनेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर से लापता हो गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत गला घोंटने से होने की पुष्टि हुई है। क्षेत्राधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान यह हमारे संज्ञान में आया कि मृतक नाबालिग की 17 वर्षीय सबसे बड़ी बहन के साथ अमन वर्मा के कथित तौर पर प्रेम संबंध थे।’’ मामले की जांच करने वाली टीम को पता चला कि दोनों ने लड़के को मार डाला और उसके शरीर को खेत में फेंक दिया। अधिकारी ने कहा, "अमन के पिता ने भी शव को फेंकने में दोनों की मदद की। पिता को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है और वह फरार है। पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।" अमन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि आरोपी लड़की को सुधार गृह में भेजा गया है।
युवक ने की नाबालिग लड़की की हत्या, मां के साथ चल रहा था प्रेम-प्रसंग
इसी तरह के एक मामले में बाहरी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर इलाके में एक युवक ने 17 साल की किशोरी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोगों ने 18 साल के आरोपी हरीश को घटनास्थल पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा कि हरीश पीड़िता की मां के साथ बहादुरगढ़ के एक कारखाने में काम करता था और उसके परिवार के साथ ही रहता था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़िता की 48 वर्षीय मां का आरोपी के साथ प्रेम-प्रसंग था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़िता को दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती पसंद नहीं थी और उसने इसका विरोध किया था। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को जान से मारने का फैसला किया।