Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. किराएदार के खाते में 1.5 करोड़ रुपए देखकर मकान मालिक के मन में आया लालच, हत्या कर शव के 4 टुकड़े किए, फिर गंगनहर में फेंक दिए

किराएदार के खाते में 1.5 करोड़ रुपए देखकर मकान मालिक के मन में आया लालच, हत्या कर शव के 4 टुकड़े किए, फिर गंगनहर में फेंक दिए

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक मकान मालिक ने कारोबार के लिए किराएदार से 60 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार चुकाना ना पड़े, इसलिए उसने P.hd कर रहे छात्र की हत्या कर उसके शव को 4 टुकड़ों में काटकर गंगनहर में फेंक दिया।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 14, 2022 20:22 IST, Updated : Dec 14, 2022 20:22 IST
गाजियाबाद में एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की हत्या कर दी।
गाजियाबाद में एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की हत्या कर दी।

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक मकान मालिक ने कारोबार के लिए किराएदार से 60 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार चुकाना ना पड़े, इसलिए उसने P.hd कर रहे छात्र की हत्या कर उसके शव को 4 टुकड़ों में काटकर गंगनहर में फेंक दिया। बाद में उसके खाते से और 40 लाख रुपए भी निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। 

किराएदार के खाते में 1.5 करोड़ रुपए देख मकानमालिक के मन में आया लालच

मोदीनगर में रहने वाले अंकित खोकर के माता-पिता नहीं हैं। वह मोदीनगर में एक किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक ने उसकी 6 अक्टूबर को हत्या कर दी और उसके शव को 4 टुकड़ों में काटकर गंगनहर में बहा दिया। इस मामले में मकान मालिक उमेश शर्मा सहित दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। अंकित लखनऊ के डॉक्टर के बी.आर. आंबेडकर यूनिवर्सिटी में P.hd की थीसिस जमा करने के बाद तीन महीने से मोदीनगर के राधा एन्क्लेव में किराए के मकान में रह रहा था। उसने बागपत में अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी थी, जिससे उसके खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपए आ गए थे। यह बात पता चलने पर मकान मालिक ने उसकी रकम हड़पने के लालच में उसकी हत्या कर दी।

शक होने पर दोस्तों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

अंकित खोखर का दोस्त रूपेश और उसके अन्य साथी उससे लगातार व्हाट्सअप चैट करते थे। उसके दोस्तों ने पाया कि अंकित चैट पर तो बात करता था, लेकिन फोन नहीं उठाता था। चैट के मैसेज में स्पेलिंग मिस्टेक देखकर उन्हें अंदाजा लग गया कि कोई और है जो अंकित का फोन चला रहा है। रूपेश और उसके दोस्त अंकित से मिलने मोदीनगर पहुंचे, लेकिन वहां अंकित नहीं मिला। तब उन्होंने 12 दिसंबर को मोदीनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मृतक के खाते से बचे हुए रुपए भी निकाल लिए

बाद में पुलिस ने खुलासा किया कि अंकित की हत्या करने के बाद भी मकान मालिक उमेश उसके फोन को तकरीबन दो महीने तक चलाता रहा। इस दौरान वह अंकित के दोस्तों से चैट भी किया करता था, ताकि किसी को कोई शक भी ना हो। असल में फोन चलाने के पीछे का मुख्य मकसद अंकित के खाते में पड़े पैसों को ट्रांसफर करना था। अंकित के फोन पर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मौजूद थी और उसी के जरिए मकान मालिक ने पिछले दो महीनों में उसके खाते से और 40 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अंकित के खाते में केवल 10 लाख रुपए ही बचे हैं।

मामले में दो लोग गिरफ्तार

अंकित की हत्या कर शव फेंके जाने के दो महीने बाद मामले का खुलासा हुआ है। ऐसे में पुलिस की कई टीमें अंकित के शव की तलाश में जुटी हैं। वहीं DCP (ग्रामीण) डॉ. इरज राजा ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के लिए फील्ड यूनिट की फॉरेंसिक टीम अंकित के कमरे की जांच पड़ताल की है, वहां पुलिस को कुछ खून के निशान और बाल के टुकड़े मिले हैं। इस मामले में फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement