Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोन और नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को लगाते थे चूना, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस ने एच-61 सेक्टर-63 ने छापा मारा, जहां करीब 18 लोग काम कर रहे थे। जांच पड़ताल में सामने आया कि ये लोग धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Mar 21, 2023 20:12 IST, Updated : Mar 21, 2023 21:01 IST
नोएडा पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी
Image Source : TWITTER नोएडा पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी

नोएडा: पंचाकर्म आयुर्वेद प्रोसेस केयर किट में नकली चूर्ण भरकर बेचने वाले और खरीदार का डाटा लेकर बैंकों में लोन दिलाने व आदित्य बिरला ग्रुप व बिरला फाइनेंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का खुलासा नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने किया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर में 18 लोग काम करते थे। इसमें 12 युवतियां भी हैं। 

पुलिस ने आरोपियों से ये सामान किया बरामद 

पुलिस ने इनके पास से 2 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 4 लैपटॉप, 13 स्मार्ट फोन, 14 की पैड फोन, 1 लाख 18 हजार रुपए नगद, 1 मोहर (पंचकुला आयुर्वेद), 7 एफएसएसएआई के फर्जी स्टीकर, 20 एटीएम कार्ड, 5 अप्रूवल लेटर ,167 डाटा शीट, 53 पंचकर्मा आयुवेर्दा चूर्ण की बड़ी डब्बी (अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए), 10 पंचकर्मा आयुर्वेद चूर्ण की छोटी डब्बी, 10 रजिस्टर, 10 डायरियां, 8 चेक बुक, 3 पासबुक भिन्न-2 बैंक, 1 होंडा सिविक कार व 1 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद बरामद की है।

शिकायत के बाद पुलिस ने मारा था छापा 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत की 16 लाख का लोन सेंशन करने के लिए उससे करीब 7 लाख रुपए ले लिए गए। न ही लोन मिला और न पैसा वापस किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने एच-61 सेक्टर-63 ने छापा मारा। यहां करीब 18 लोग काम कर रहे थे। जांच पड़ताल में सामने आया कि ये लोग धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में विकास कुमार, पुनीत कुमार, देवांश सक्सेना, हर्षित श्रीवास्तव, नितिश कुमार, शैलेन्द्र हैं।

इस कॉल सेटर का सरगना विकास है। ये पहले भी इंश्योरेंस कंपनी में काम कर चुका है। इसलिए उसे लोन सेंशन कराने का पूरा प्रोसेस पता था। इसका फायदा उठाकर ही ये लोगों को फंसाते थे। उन्होंने बताया कि इन लोगों के बैंक खातों की डिटेल ली जा रही है। ताकि पीड़ितों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल ये लोग अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement