Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Noida: सोशल मीडिया पर दोस्ती, लड़के ने किया शादी से इनकार तो की गई जान लेने की कोशिश

Noida: सोशल मीडिया पर दोस्ती, लड़के ने किया शादी से इनकार तो की गई जान लेने की कोशिश

सोशल मीडिया पर एक छात्र और युवती की दोस्ती हो गई। हालांकि, छात्र ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया है। अब युवती पर छात्र की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 01, 2025 14:45 IST, Updated : Jan 01, 2025 14:45 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : INDIA TV सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्रेम प्रसंग से जुड़े अपराोध का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा में एक युवती ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने एक छात्र की कथित तौर पर हत्या की कोशिश की है। छात्र और युवती सोशल मीडिया पर दोस्त बने थे। हालांकि, छात्र ने युवती को शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद युवती पर छात्र की हत्या की कोशिश का आरोप लगा है। छात्र नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती है जहा उसका इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

नोएडा की इस आपराधिक घटना की जानकारी पुलिस ने भी दी है। पुलिस के मुताबिक, छात्र के पिता ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। छात्र के परिजनों ने बताया है कि उनका 21 साल का बेटा धीरज बीकॉम का छात्र है। परिजन ने शिकायत में कहा है कि बीते 24 दिसंबर की सुबह के समय प्रिया नाम की एक लड़की ने फोन करके धीरज को मिलने बुलाया और उसकी हत्या का प्रयास किया।

गला और नस काट कर हत्या की कोशिश 

छात्र के पिता हंसराज ने बताया है कि करीब 6 महीने पहले धीरज और प्रिया की सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। इसके बाद प्रिया ग्रेटर नोएडा आ गई थी। शिकायत के मुताबिक, धीरज, प्रिया को कार में लेकर वापस घर आ रहा था। हालांकि, इस बीच प्रिया द्वारा फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर धीरज को पिला दिया गया। इसके बाद प्रिया ने अपने दो दोस्तों को बुलाया और धीरज की गर्दन और हाथ की नस काट कर हत्या की कोशिश की।

पुलिस ने शुरू की जांच

शिकायत के मुताबिक, कुछ लोगों ने धीरज को कार में बेहोश देखकर उसकी पहचान की और पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी। छात्र धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रिया और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं, धीरज के परिजनों का आरोप है कि युवती लोगों को प्रेम जाल में फंसाती है और उनपर बलात्कार का आरोप लगाती है। इसके बाद लोगों से मोटी रकम वसूलती है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- 19 साल की लड़की का घर से अपहरण कर गंदा प्लान, आपबीती सुन दंग रह गई पुलिस

केरल: स्पेशल क्लास के बहाने नाबालिग को घर बुलाकर ट्यूशन टीचर ने किया रेप, हुई 111 साल की सजा

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement