Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मेरठ: मुस्कान-साहिल ने हत्या के लिए 8 दिन तक किया रिहर्सल, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी

मेरठ: मुस्कान-साहिल ने हत्या के लिए 8 दिन तक किया रिहर्सल, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी

मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जांच में बात सामने आई है कि मुस्कान-साहिल ने हत्या के लिए 8 दिन तक रिहर्सल किया था।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 25, 2025 12:33 IST, Updated : Mar 25, 2025 14:17 IST
मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान।
Image Source : FILE मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान।

मेरठ में सौरभ हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे है। जांच में दौरान पता चला है कि 22 फरवरी को मुस्कान ने शारदा रोड मार्किट से 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे। और उसके बाद इस चाकू मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या के लिए करीब 8 दिनों तक रिहर्सल किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,  मुस्कान अपने हाथ से चाकू नहीं चला पा रही थी। इसलिए हत्या के लिए मुस्कान एक उस्तरा भी खरीद कर लाई थी। सीने पर चाकू से तीन वार करने के बाद मुस्कान ने सौरभ का उस्तरे से गला काटा। उसके बाद चाकू से वार कर साहिल ने शरीर को सिर से अलग कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल उस्तरे को भी बरामद कर लिया। फोरेंसिक टीम को उस्तरे पर सौरभ के खून निशान भी मिले है।

सौरभ को पता लग गया था मुस्कान-साहिल का सच

जांच के दौरान ये पता चला है कि सौरभ को मुस्कान और साहिल के रिश्तों के बारे में पहले ही पता चल गया था और सौरभ का लंदन के वीजा भी एक्सपायर हो रहा था। लिहाजा वीजा एक्सपायर होने के बाद वो दोबारा वीजा बनवाने के लिए यंहा आया और इस बार वो अपनी बेटी को भी अपने साथ ले जाना चाहता था। उसने बेटी के पासपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर दिया था। हालांकि, सौरभ मुस्कान को भी लंदन ले जाना चाहता था लेकिन उसने जाने से मना कर दिया था।

शव के ऊपर पौधा लगाने का था विचार

सौरभ हत्याकांड को लेकर पुलिस की पूछताछ में एक और हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है। पूछताछ में पता लगा है कि मुस्कान को पहले ड्रम में शव के ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगाने का विचार आया था। हालांकि, लाश से बदबू आने के डर से उसने सौरभ के शव को ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया था।

डेली 2 बोतल शराब खरीदते थे

सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल कसोल जाते हुए और वहां रहते हुए डेली 2 बोतल शराब खरीदते थे। सौरभ हर महीने मात्र 10 हजार रुपए खर्चे के लिए मुस्कान को भेजा करता था। इस बात से भी मुस्कान बेहद नाराज थी क्योंकि दस हजार रुपए घर के खर्चो में खत्म हो जाया करते थे और नशे के लिए उसको कहीं और से पैसे अरेंज करने पड़ते थे।

सौरभ के एकाउंट से कर रहे थे पेमेंट

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान और साहिल डेली 2 बोतल शराब खरीदा करते थे। मुस्कान 2 बोतल शराब रोज पी जाती थी। इसके अलावा नशे के लिए जो भी खर्चा होता था वो सौरभ के एकाउंट से यूपीआई से ही किया जाता था। मुस्कान और साहिल ने कैश में कोई खरीदारी नहीं की थी। ड्रम, दवाई, चाकू, सीमेंट, ब्लीचिंग पाउडर सब कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही खरीदा गया था। अकाउंट के जरिए पता लगाया जा रहा है हत्या से पहले और हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से कहां-कहां पेमेंट की थी।

क्या है पूरा मामला?

कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हत्या के एक खौफनाक मामले का खुलासा हुआ था। यहां सौरभ नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े कर के उसे ड्रम में डाला गया और फिर ड्रम में सीमेंट का घोल डालकर उसे सील कर दिया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है। 

 

ये भी पढ़ें- सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने शातिराना अंदाज में किया मर्डर, हो गई ये एक गलती और...

मेरठ मर्डर केस: जुनूनी इश्क, नशे की लत और कत्ल की खौफनाक स्क्रिप्ट, जानें सौरभ हत्याकांड का सच!

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement