Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Jharkhand News: दो युवकों को सांप ने डंसा तो गांववालों ने तीन महिलाओं को डायन बताकर मौत के घाट उतारा

Jharkhand News: दो युवकों को सांप ने डंसा तो गांववालों ने तीन महिलाओं को डायन बताकर मौत के घाट उतारा

Jharkhand News: वारदात की खबर मिलने पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो सैकड़ों महिलाओं ने उन्हें गांव में घुसने से रोक दिया। बाद में अतिरिक्त फोर्स मंगाकर पुलिस गांव में दाखिल हुई।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Sep 05, 2022 12:48 IST, Updated : Sep 05, 2022 12:48 IST
Jharkhand News
Image Source : FILE Jharkhand News

Highlights

  • इलाज के लिए तंत्र मंत्र करने वाले ओझा को बुलाया था
  • वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान की कोशिश
  • महिलाओं की पीट पीटकर की गई हत्या

Jharkhand News: दो दिनों में गांव के दो युवकों को सांप ने डंस लिया तो इसके लिए गांव की तीन महिलाओं को डायन करार देकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात झारखंड की राजधानी रांची से 50 किलोमीटर सोनाहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव की है। वारदात की खबर मिलने पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो सैकड़ों महिलाओं ने उन्हें गांव में घुसने से रोक दिया। बाद में अतिरिक्त फोर्स मंगाकर पुलिस गांव में दाखिल हुई। मारी गई दो महिलाओं के शव बरामद कर लिये गये हैं। जबकि एक अन्य के शव की तलाश जारी है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

डायन बताकर मारी गई महिलाओं की पहचान ढोली देवी उम्र 60 वर्ष और राइलू देवी की 45 वर्ष के रूप में हुई है। लापता महिला का नाम आलोमनी देवी है। खबर है कि उसकी भी हत्या कर लाश फेंक दी गयी है। बताया गया कि बीते 1 सितंबर की रात सांप के डंसने से 18 वर्षीय राजकिशोर सिंह मुंडा की मौत हो गयी थी। इसके अगले ही दिन 19 वर्षीय ललित मुंडा को भी सांप ने डंस लिया। हालांकि उसे सही वक्त पर इलाज से बचा लिया गया। 

इलाज के लिए तंत्र.मंत्र करने वाले ओझा को बुलाया था

सर्पदंश के इलाज के नाम पर गांव के लोगों ने तंत्र.मंत्र करने वाले ओझा को बुलाया था। उसी ने इन दोनों घटनाओं के लिए गांव की तीन महिलाओं को जिम्मेदार बताया। इसके बाद गांव के लोगों ने बैठक कर तीनों को मौत के घाट उतारने का फैसला किया।

महिलाओं की पीट पीटकर की गई हत्या

तीनों महिलाओं को पास की पहाड़ी के पास ले जाया गया और पीट.पीटकर हत्या कर दी गयी। वारदात की खबर मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो गांव के सारे पुरुष फरार हो गये। जबकि महिलाओं ने पुलिस को रोकने की कोशिश की। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement