Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मां की सेवा नहीं करना चाहते थे बेटे, गला दबाकर की हत्या; अंतिम संस्कार से पहले ऐसे खुली पोल

मां की सेवा नहीं करना चाहते थे बेटे, गला दबाकर की हत्या; अंतिम संस्कार से पहले ऐसे खुली पोल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो बेटों ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि दोनों ने मां की सेवा ना करनी पड़े इसलिए उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 13, 2024 21:22 IST, Updated : Dec 13, 2024 21:22 IST
बेटों ने मां की गला दबाकर की हत्या।
Image Source : INDIA TV बेटों ने मां की गला दबाकर की हत्या।

ग्वालियर: जिले में दो कलियुगी बेटों ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह भी उन्होंने कुबूल कर लिया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि 88 साल की वृद्ध मां को दोनों ही बेटे अपने साथ रखना नहीं चाहते थे। दोनों बेटों में से कोई भी उनकी सेवा करना नहीं चाहता था, इसलिए दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पड़ोसी की सूचना पर अंतिम संस्कार होने से पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराया तो मामले की खुलासा हो सका। फिलहाल दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अंतिम संस्कार से पहले पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी का है। यहां 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रह रही थी। इसी बीच 9 दिसंबर को उसकी अचानक मौत हो गई। महिला के दोनों बेटों ने इसे नेचुरल डेथ बता कर उसका अंतिम संस्कार करना चाहा। दोनों बेटे अपनी मां के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे, लेकिन पड़ोसियों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का हुआ खुलासा

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अंतिम संस्कार होने से पहले ही मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं जब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनों बेटों ने ही अपनी वृद्ध मां की हत्या की है।

मां की सेवा नहीं करना चाहते थे बेटे

पुलिस की पूछताछ में आरोपी बेटों ने बताया कि दोनों में से कोई भी अपनी मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे और उनकी सेवा करना नहीं चाहते थे। इसी बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था, इसलिए दोनों भाइयों ने पहले शराब पी और शराब के नशे में मां की गला घोटकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- भूपेंद्र भदौरिया)

यह भी पढ़ें-

दिन में जेल शाम तक बेल! अल्लू अर्जुन को लेकर दिन भर चला ड्रामा, BRS-BJP ने सरकार पर साधा निशाना

पटना में BPSC परीक्षा के दौरान हंगामा, DM ने छात्र को मारा थप्पड़; सामने आया Video

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement