Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नंदू गैंग के दो शार्प शूटर को बेंगलुरु से दबोचा, पंचकूला तिहरे हत्याकांड के हैं आरोपी

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर नंदू गैंग के दो शार्प शूटर को बेंगलुरु से दबोचा, पंचकूला तिहरे हत्याकांड के हैं आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 09, 2025 17:49 IST, Updated : Jan 09, 2025 18:07 IST
गैंगस्टर नंदू गैंग के दो शार्प शूटर बेंगलुरु से गिरफ्तार
Image Source : INDIA TV गैंगस्टर नंदू गैंग के दो शार्प शूटर बेंगलुरु से गिरफ्तार

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के पंचकूला में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेंगलुरु से गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के शार्प शूटर साहिल उर्फ पोली और विजय गहलोत उर्फ कालू गिरफ्तार किया है। साहिल उर्फ पोली विजय गहलोत उर्फ कालू दिल्ली के रहने वाला है। 

आरोपियों पर पहले से ही दर्ज हैं कई गंभीर केस

दोनों आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, जबरन वसूली, MCOCA और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मुकदमें है। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई महीनों से इन दोनों आरोपियों पर टेक्निकल सर्विलांस के जरिए नजर रखे हुए थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और कर्नाटक में छापेमारी की थी। 

पकड़ने के लिए पुलिस को तय करना पड़ा 5000 किमी का सफर

स्पेशल सेल ने करीब 5000 किलोमीटर की लंबी तलाश के बाद इन दोनों आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 2 लाख रुपए बरामद किए हैं।

 पुलिस ने नौ साल से फरार हत्या के दोषी को गिरफ्तार किया

उधर, दिल्ली पुलिस ने करीब नौ साल पहले पैरोल पर छूटकर भागे 59 वर्षीय हत्या के एक दोषी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किरण ने 2004 में नरेला में एक लड़के का अपहरण करके दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। किरण और अन्य को 2007 में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पुलिस ने बताया कि जनवरी 2016 में उसे दो सप्ताह की पैरोल दी गई जिसके बाद वह फरार हो गया। वह पिछले नौ सालों से फरार था।

पुलिस ने बताया कि कई टीम उसकी तलाश कर रही थीं और उन्होंने दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब में छापेमारी की। पुलिस अधिकारी ने कहा, "सफलता तब मिली जब टीम को पता चला कि किरण मुजफ्फरनगर में अपने पैतृक गांव में आया हुआ है। एक टीम को उस स्थान पर भेजा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement