Uttar Pradesh: थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत भोपुरा-लोनी रोड पर स्थित बिहारी ढाबे के सामने एक बॉडी बिल्डर की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों मोहित भाटी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीसरे आरोपी चिरंजीव शर्मा उर्फ कालू पंडित को पिछली 27 अक्टूबर की रात एक मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया था। मृतक के पिता ने थाना टीला मोड़ पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। मृतक के पिता कंवरपाल निवासी ग्राम जाबली दिल्ली पुलिस से उपनिरीक्षक के पद से रिटायर हैं।
25 अक्टूबर को हुई थी हत्या
आपको बता दें कि दिनांक 25 अक्टूबर की रात करीब 9: 15 बजे थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत भोपुरा-लोनी रोड पर स्थित बिहारी ढाबे के सामने कुछ लोगों द्वारा ग्राम जाबली थाना टीला मोड़ निवासी बॉडी बिल्डर अरुण उर्फ वरुण सिर पर ईटों के वार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद 27 अक्टूबर को पुलिस ने वांछित अभियुक्त चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू को समय करीब बजे 21.25 बजे करन गेट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था।
दरवाजा नहीं खुल पाने की वजह से हुआ था झगड़ा
गौरतलब है कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र के जेवली गांव का रहने वाला वरुण पिछले मंगलवार की रात अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाना खाने गया था। इस दौरान उसने अपनी कार एक अन्य वाहन के नजदीक खड़ी कर दी थी जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और हत्यारोपियों ने वरुण को ईंट से पीट-पीटकर मार डाला था।